आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi (2023)

आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi: नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में आप जानेंगे कि Kyc full form in Hindi क्या है? साथ ही केवाईसी क्या है और केवाईसी क्यों जरूरी है। दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको KYC के बारे में बहुत सी ऐसी जानकारी बताएंगे जो आप अभी तक नहीं जानते हैं। आज हम आपको KYC का पूरा नाम बताएंगे साथ ही KYC क्या है? KYC क्यों जरूरी है, kyc full form in hindi, kyc kaise karen,, KYC भरने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए आदि।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जैसा की आप जानते ही होगे की आज हर जगह KYC कितना जरुरी हो चुका हैं। बैंक में खाता खोलने में, फिक्स्ड डिपाजिट बनवाने में,जमीन सम्बंधित जानकारी, बैक लोन लेने, बैंक लॉकर लेने, Credit Card बनाने, Mutual Fund खरीदने, पोस्ट ऑफिस सम्बंधित कार्य तथा बीमा आदि लेने के लिए KYC होना बहुत जरुरी हो चुका है।

KYC के बारे में सभी को जानकारी होनी बहुत ही जरुरी हैं। केवाईसी बहुत ही महत्वपूर्ण है यह ग्राहकों और वित्तीय संस्थाओं दोनों को बहुत सारे फ्रॉड और इलीगल एक्टिविटी से बचाता है। भारत में बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं के लिए आरबीआई केवाईसी के नियम निर्धारित करती है। आपने भी कभी न कभी केवाईसी करवाया होगा पर आपने कभी ये सोचा है केवाईसी का फुल फॉर्म क्या होता है? आइए जानते हैं कि Kyc Full Form In Hindi?

KYC क्या है – kyc kya hota hai

आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi
आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi

KYC किसी भी व्यक्ति की पहचान कराने की एक प्रक्रिया होती है। इसे ज्यादातर वित्तीय सेवा देने वाली संस्थाओ द्वारा किया जाता है। अगर आप बैक मे खाता खुलवाने जाते हैं तो वहा आपसे KYC मांगा जाता हैं क्योंकि उसके आधार पर ही आपकी पहचान होती हैं। उसमे एक code होता हैं जिसे scan करने के बाद आपकी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। मुख्य रुप से KYC का उपयोग आपके स्थायी पते के प्रमाण के लिए किया जाता हैं। KYC के रूप में कई सारे डॉक्यूमेंट हो सकते हैं इसमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अदि सभी KYC में माने जाते हैं जिससे की आपकी पहचान हो सके। इन सबके अलावा जब हम सिम कार्ड लेते हैं तो अपनी पहचान के लिए हम अपना आधार कार्ड वेरीफाई करते हैं इस प्रक्रिया को भी KYC कहते हैं।

अब आप समझ गए होंगे की KYC क्या है? (kyc kya hota hai, kyc kya hai) ​KYC द्वारा कोई भी संस्था आपकी पहचान करती है ताकि अगर फर्जी नाम से कोई धोखाधड़ी करने का प्रयास करे तो उसे तुरंत पकड़ा जा सके। KYC 2002 में सबसे पहले आरबीआई बैंक से शुरू किया गया था। 1 जुलाई 2005 से इसे हर बैंकों में लागू किया गया और इसे करवाना अनिवार्य कर दिया गया। जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, Bank of India, ICICI Bank, Punjab national Bank आदि।

Read also: Bihar Ration Dealer New Vacancy

KYC Full Form In Hindi

नमस्कार दोस्तों इस लेख में मैंने चर्चा की है कि Kyc full form in Hindi क्या है? तो दोस्तों आइए जानते हैं KYC क्या है हिंदी में।

KYC Full FormKnow Your Customer” है, जबकि हिंदी में केवाईसी फुल फॉर्म “अपने ग्राहक को जानें” होता है। भारत देश में KYC की शुरुआत वर्ष 2002 में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा की गई थी। फिर 2004 में सभी बैंकों के लिए अकाउंट होल्डर यानि खाता धारको का KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

वर्तमान में Paytm ने भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान धोखाधड़ी से अपने ग्राहकों बचाने के लिए KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए यदि आप भी डिजिटल पेमेंट (Google Pay, PhonePe, Amazon Pay) आदि इस्तेमाल करते है तो आपको KYC Full Form in Hindi (Full Form of KYC in Hindi) पता होना चाहिए। क्योंकि अगर कोई आपसे पूछ ले कि, KYC Full Form Hindi क्या होता है तो आप उन्हें बता सके।

इसके अलावा जब केवाईसी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होती है तो उसे e KYC कहते हैं। e KYC का फुल फॉर्म होता है ‘Electronic Know Your Customer’ और e KYC Full Form in Hindi ‘इलेक्ट्रॉनिक अपने ग्राहक को जानें’ होता है। ई केवाईसी में Customer/Subscriber की पहचान इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल तरीके से पुष्ट करना है।

KYC Full Form in Marathi या KYC Meaning In Marathi ”आपला ग्राहक जाणून घ्या” होता है। यदि आप गुजराती में केवाईसी का फुल फॉर्म खोज रहे है तो KYC Full Form in Guajarati “તમારા ગ્રાહકને જાણો” होता है।

Read also: CUIMS Chandigarh University Registration & Admission and cuchd.in login

KYC क्यों जरूरी है?

KYC kya hai / sbi kyc kya hai in hindi और KYC full form तो हम जानते हैं, लेकिन हमें यह भी जानना होगा कि आखिर KYC क्यों जरूरी है या KYC क्यों किया जाता है? तो दोस्तों KYC क्यों जरूरी है जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

जैसा कि मैंने पहले चर्चा की, KYC का क्या अर्थ है, KYC सभी के लिए आवश्यक है ताकि एक बैंक या संस्था अपने ग्राहक की पहचान की पुष्टि कर सके। ताकि कोई भी अपराधी किसी और के नाम पर पैसा डायवर्ट न कर सके, वहीं RBI नहीं चाहता कि उसके बैंक में पैसे का कोई डायवर्जन हो या अपराधी अपनी असली पहचान छिपाकर किसी और के नाम पर कोई पैसा डायवर्ट करें।

वहीं KYC करते समय बैंक अपने ग्राहक से उसकी पहचान से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अटैच करने को कहता है ताकि बैंक अपने ग्राहक की सही जानकारी खुद रख सके।

इसे RBI ने साल 2002 से पहले शुरू किया था, जिसे बाद में सभी बैंकों के लिए अनिवार्य कर दिया गया, इसके साथ ही मान लीजिए कि आप लंबे समय से अपने बैंक खाते में ट्रांजेक्शन नहीं कर रहे हैं, ऐसे बैंक आपके खाते को फ्रीज कर देंगे।

लेकिन जब आप इसे दोबारा शुरू करने जाएंगे तो बैंक आपसे केवाईसी करने को कहेगा ताकि बैंक को पता चल सके कि आप इस वक्त कहां रह रहे हैं और आप उस खाते के असली मालिक हैं और खाता आपके नाम पर है.

ताकि आपकी जगह कोई और उस कहावत का इस्तेमाल न कर सके और उसका गलत इस्तेमाल कर सके।

KYC के लिये जरूरी डाक्यूमेंट्स

KYC के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है। अगर आपको बैंक या किसी वित्तीय संस्थान में केवाईसी करने की जरूरत है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी-

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • पैन कार्ड (Pan card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (driving license)
  • वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
  • राशन कार्ड (Ration card)
  • नरेगा कार्ड (NREGA card)
  • नेशनल पापुलेशन रजिस्टर से लेटर (Letter from National Population Register)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)

KYC Verification के लिए भारत सरकार ने आधार कार्ड कि विशेष महत्व दिया हैं उसका उपयोग आप किसी भी जगह बहुत आसानी से कर सकते हैं उसके अलावा आवश्यकता पडने पर आप मतदान पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि से भी अपना verification करा सकते हैं.

KYC के कितने प्रकार होते है?

केवाईसी कई प्रकार के होते हैं। कुछ भौतिक और कुछ डिजिटल यह सेवा प्रदान करने वाले बैंक, कंपनी या वित्तीय संस्थान पर निर्भर करता है और वे किस प्रकार के केवाईसी स्वीकार करते हैं। लेकिन सबका काम एक ही है, आपकी जानकारी जुटाना और आपके बारे में जानकारी हासिल करना।

नीचे हमने आपके साथ 2 तरह के KYC शेयर किए हैं।

  1. 1. ई-के वाय सी (EKYC)
  2. 2. सी-के वाय सी (CKYC)

1. ई-के वाय सी (EKYC)

EKYC का फुल फॉर्म “Electronically Know Your Customer” है। इस प्रकार के KYC में आपको किसी डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होती क्यूंकि इस प्रकार के KYC में आपकी KYC की प्रक्रिया डिजिटल (Digital) रूप में की जाती है। इस प्रकार की KYC प्रक्रिया में आपको सिर्फ आपके आधार नंबर की आवश्यकता होती है। साथ ही में EKYC में आपको आपके अंगूठे का निशान बिओमेट्रिक तरीके से लेकर KYC किया जाता है। 

2. सी-के वाय सी (CKYC)

CKYC का फूल फॉर्म “Central Know Your Customer” होता है। ये KYC आपको हर बैंक या वित्तीय संस्था में करवाई जाती है। इस प्रकार की KYC में आपको एक फॉर्म दिया जाता है उसमे अपनी जानकारी देकर अपनी KYC कर सकते है।

Read also: Games Kharido Free Fire Diamonds

KYC फॉर्म में पता के लिए Documents

यदि आप केवाईसी फॉर्म भर रहे है तो पता के लिए इनमें से कोई एक दस्तावेज का फोटोकॉपी लगा सकते है।

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • बिजली बिल (electricity bill)
  • गैस का रि-फिलिंग बिल (gas refill bill)
  • राशन कार्ड (Ration card)
  • नियोक्ता द्वारा जारी नियुक्ति पत्र (appointment letter issued by the employer)
  • टेलीफोन बिल (telephone bill)
  • पासपोर्ट (Passport)

KYC फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे?

अगर आप घर बैठे KYC वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो इसे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। नीचे हमने आपको एसबीआई बैंक उदाहरण के साथ घर पर केवाईसी सत्यापन कैसे कर सकते हैं, इसकी चरण दर चरण जानकारी दी है।

1. सबसे पहले www.onlinesbi.com इस लिंक पर क्लिक करें।

2. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने SBI की वेबसाइट खुल जाएगी। अब आपको वहाँ ‘Personal Banking’ ऑप्शन के नीचे ‘Login’ का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।

आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi
आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi

3. इसके बाद आपको दाये तरफ (Right Side) ‘Continue To Login’ का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करके अपनी Net Banking Id से लॉगिन करें।

आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi
आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi

4. Login करने के बाद ‘Menu’ पर जाये, वहाँ आपको ‘e-services’ का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।

आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi
आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi

5. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उनमें से आपको ‘PAN Registration’ पर क्लिक करना है।

6. अब अपना ‘Profile Password’ एंटर करके ‘Submit’ पर क्लिक करें।

7. अगली स्क्रीन पर आपको PAN Registered के नीचे ‘Click here to register’ का ऑप्शन दिखेगा उस पर जाये।

8. फिर अपने PAN Card Number को एंटर करें और फिर ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

9. जैसे ही आप Submit करेंगे आपके सामने ‘Confirm’ का ऑप्शन आएगा उस पर जाये।

10. अब आपके द्वारा Registered किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जैसे ही आप उस OTP को डालेंगे आपके द्वारा दर्ज की गई सारी डिटेल ‘Submit’ हो जायेंगी।

आधार पेपरलेस ऑफलाइन ई-केवाईसी क्या है ?

Aadhaar Paperless Offline e-KYC kya hai यह सवाल बहुतों के मन में आता है क्यू की यह यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा लोगों को दिया गया नया सुविधा है जिसके द्वारा आप Paperless Offline e-KYC करा सकते है।

ऑफलाइन ई-केवाईसी सुविधा केवल उन आधार कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है जिनके पास आधार उनके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है, जबकि आधार पेपरलेस ऑफलाइन ई-केवाईसी एक ऐसी सुविधा है जहां आप अपनी पहचान के लिए आधार आवश्यकताओं से संबंधित जानकारी को डिजिटाइज़ कर सकते हैं। बिना किसी कागज के साझा कर सकते हैं।

यदि मान ले आपको अपने पेन्सन या इत्यादि के लिए आधार verify करना तो इसके लिए आपको अपने आधार के फिज़िकल कागज देने की जरूरत नहीं आप यह कार्य adhaar Paperless Offline e-KYC के जरिए करा सकते है।

जहां आप अपने adhaar Paperless Offline e-KYC File को शेयर कर अपना केवाईसी करा सकते है।

Read also: Gemsloot.com Promo Codes

Aadhaar Paperless Offline e-KYC कैसे करें

यदि आप भी अपने aadhaar paperless offline e-kyc zip file डाउनलोड करना चाहते है या अपना offline e-kyc kaise kren जाना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

1 .Aadhaar paperless offline e-kyc करने के लिए आप सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाईट uidai.gov.in पर जाए।

2. UIDAI वेबसाईट के होम स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको Aadhaar Services का विकल्प देखने को मिलेगा जहां आपको क्लिक करना है।

3. Aadhaar Services में नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Offline aadhaar verification का विकल्प देखने को मिलेगा जहां आपको क्लिक करना इसके साथ ही वहाँ पर आपको Aadhaar paperless offline e-kyc (Beta) का विकल्प भी दिखेगा दोनों में से किसी भी एक पर क्लिक करें।

4.Login करें

अगले पेज खुलते है ही आपको लॉगिन करने को कहाँ जाएगा जहां क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर व Captcha Code डालना है जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर OTP या TOPT प्राप्त होगा जिसे यहाँ डाले।

5.Offline e-Kyc का विकल्प चुने

OTP दाने के बाद आपको सामने बहुतों विकल्प खुद जाएंगे जहां आपको Offline e-Kyc के विकल्प पर क्लिक करना है।

6. 4 Digits का Share Code बनाए

Offline e-Kyc पर क्लिक करने के बाद आपको Create a Share Code of 4 Digits का वकल्प देखने को मिलेगा जिसमें आपको चार अंकों का पीन डालना है जिससे वह Zip फाइल खुलेगा।

पिन डालने के बाद आपको नीचे Dawnload का विकल्प विकल्प दिखेगा उसे क्लिक करें और आपका aadhaar paperless offline e-kyc zip file डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप शेयर कर सकते है।

आधार कार्ड से ऑनलाइन KYC कैसे करें?

आप आधार-आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से अपना केवाईसी अनुमोदन प्राप्त कर सकते हैं। 50,000 अगर आपका केवाईसी ऑनलाइन किया जाता है। हर साल निवेश की अनुमति है। हालाँकि, यदि आप आधार बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण या ऑफ़लाइन के माध्यम से अपना केवाईसी पूरा करते हैं तो कोई अधिकतम निवेश सीमा नहीं है।

आपको आधार बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके ऑनलाइन KYC के लिए नीचे दिए गए तरीकें का पालन करना होगा:

  • किसी भी KRA या फंड हाउस के पोर्टल पर जाएं
  • ऊपर दी गई प्रक्रिया में उल्लिखित ऑनलाइन KYC करें
  • बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • फंड हाउस का एक कार्यकारी फॉर्म में उल्लिखित पते पर जाता है
  • उसे अपने मूल दस्तावेज़ दिखाएं और अपने बायोमेट्रिक्स प्रदान करें
  • आपका आवेदन जमा हो जाएगा और KYC हो जाएगा

KYC के फायदे

  • अगर आप केवाईसी करवाते है तो बंद हुआ खाता फिर से चालू हो जाती है।
  • बैंक केवाईसी फॉर्म भरवाकर अपने ग्राहक का वर्तमान पते को पता लगा लेती है।
  • अगर आप बैंक आपसे केवाईसी करवाता है तो उस खाता पर किसी प्रकार का समस्या आने आपसे तुरंत सम्पर्क करते है।
  • बैंक में केवाईसी अपडेट हो जाने पर आपका खाता सुरक्षित हो जाती है उस खाता दूसरा व्यक्ति फ्रॉड नहीं कर सकता है।
  • बैंक में आधार केवाईसी डाक्यूमेंट्स अपडेट हो जाने पर आपके पते पर आसानी से एटीएम कार्ड, चेकबुक को भेज दिया जता है और मोबाइल पर मैसेज अलर्ट के साथ ट्रांसक्शन बढ़ जाती है या आप महीने ट्रांसक्शन लिमिट को सेट करा सकते है।
  • बैंक में आधार केवाईसी होने पर सरकारी योजना के तहत पैसे भेजने पर DBT के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट पर जमा हो जाती है।

Read also: Bhulekh UP : यूपी भूलेख (upbhulekh.gov.in) खसरा/खतौनी कैसे देखें? 2023

FAQs

e KYC का फुल फॉर्म होता है

ई-केवाईसी का पूरा नाम Electronic Know Your Customer होता है।

आधार कार्ड से केवाईसी कैसे करें?

आधार कार्ड से केवाईसी करने के लिए आपको केवाईसी सेंटर मे अपना आधार कार्ड का नंबर बताना होता है

आपके सही पहचान के लिए आपसे आपका थम इंप्रेसन लिया जाता है यह आप पर निर्भर करता है की आप किस कार्य के लिए आधार केवाईसी करा रहे है।

केवाईसी का फुल फॉर्म क्या है

केवाईसी का फुल फॉर्म अंग्रेजी यानि (KYC) Know Your Customer होता होता है वही इसे हिन्दी में अपने ग्राहक की पहचान करना कहते है।

 KYC का क्या मतलब होता है?

 बैंक या सरकारी दफ्तर, कंपनियां किसी संस्था अपने ग्राहक का पहचान को सत्यापित करने के लिए पासपोर्ट फोटो, पते, पहचान के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस पर दिए गए डिटेल्स केवाईसी दस्तावेज कहते है।

Q. KYC डॉक्यूमेंट क्या होता है

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें KYC दस्तावेजों के बारे में जानकारी नहीं है। KYC करते समय कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है। अंतर्गत जैसे- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, KYC करते समय आपको ऐसे दस्तावेज देने होते हैं।

Q. क्या केवाईसी के लिए पैन कार्ड जरूरी है?

पैन आपकी पहचान के साथ-साथ आय का प्रमाण है। इससे यह भी साबित होता है कि आप देश के करदाता नागरिक हैं। इसलिए पैन कार्ड आपकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी करते समय एक अनिवार्य दस्तावेज है ।

Q. क्या KYC करना जरूरी है?

आपको KYC क्यों करना चाहिए? जब आप अपना KYC करवा लेते हैं, तो आप बैंक को अपनी पहचान, पता और वित्तीय हिस्ट्री के बारे में जानकारी देते हैं इससे बैंकों को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि इसमें निवेश किया गया पैसा मनी लॉन्ड्रिंग / अवैध गतिविधियों के लिए नहीं है। म्यूचुअल फंड निवेश के लिए भी KYC अनिवार्य है।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि KYC क्या है और KYC क्यों किया जाता है, KYC के फायदे, दस्तावेज, आपको यह पोस्ट कैसी लगी, अगर इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके हमें बताएं, अगर आपको इस पोस्ट से केवाईसी से संबंधित मदद मिली हो तो हमारी वेबसाइट techyindiapro.com को बुकमार्क कर लें।

मुझे उम्मीद है कि आपने हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़ा होगा और हम आपकी मदद करने में सक्षम थे। अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Read also: e Kalyan Jharkhand 2022-23: Student Login,Status at ekalyan.cgg.gov.in

Read also: mlbb redeem code, Mobile Legends Redeem Codes

Read also: WB Krishak Bandhu Natun List 2022-23 PDF Download 

Sujan Pradhan is an experienced writer. He is a part of the Techindiapro.com team, he has been associated with the Techindiapro.com website for the last 3 years. He is known as an Indian writer. Sujan Pradhan is interested in cricket.

4 thoughts on “आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi (2023)”

Leave a Comment