Skip to content

Techyindiapro.com

  • Technology
  • Games
  • Yojana
  • General Knowledge
  • UP Sewayojan
e Kalyan Jharkhand 2022-23: Student Login,Status at ekalyan.cgg.gov.in

e Kalyan Jharkhand 2023: Student Login,Status at ekalyan.cgg.gov.in

March 10, 2023

Jharkhand E Kalyan Scholarship – अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गयी है। स्टूडेंट्स के लिए प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक से संबंधित छात्रवृति योजनाएं शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु 19 हजार रूपये से लेकर 90 हजार रूपये तक की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।Jharkhand E Kalyan Scholarship का लाभ उच्च माध्यमिक कक्षा पास करने पर प्रदान की जाएगी।

आज हम आपको अपने इस लेख के अंतर्गत Jharkhand E Kalyan Scholarship | झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म e Kalyan छात्रवृति से जुड़ी जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः इस छात्रवृति योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Contents

  • 1 eKalyan Jharkhand Portal क्या है?
    • 1.1 e Kalyan Jharkhand Scholarship Portal 2023
  • 2 झारखंड ई-कल्याण उद्देश्य – e Kalyan
  • 3 e Kalyan छात्रवृति झारखंड हेतु पात्रता
  • 4 e Kalyan Application Status Check
  • 5 e Kalyan Scholarship Application Reject होने के कारण-
  • 6 eKalyan Jharkhand में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
  • 7 ekalyan Portal में Student Login कैसे करे?
  • 8 jharkhand e kalyan scholarship 2023 आवश्यक दस्तावेज़
  • 9 e Kalyan में Documents Upload कैसे करे?
  • 10 Scholarship Application Renewal
  • 11 यदि पासवर्ड भूल गए तो क्या करे?
  • 12 Mobile Number Update
  • 13 आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक है या नहीं चेक करें?
  • 14 आवेदन के लिए आवश्यक Documents क्या-क्या है?
  • 15 शिकायत के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
  • 16 Complaint Status Check
    • 16.1 How to Fill The Scholarship Application
  • 17 e kalyan payment status Check 2023
  • 18 FAQs
  • 19 Conclusion
    • 19.1 Share this:

eKalyan Jharkhand Portal क्या है?

e Kalyan Jharkhand 2023: Student Login,Status at ekalyan.cgg.gov.in
e Kalyan Jharkhand 2023: Student Login,Status at ekalyan.cgg.gov.in

झारखण्ड सरकार के अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ‘eKalyan Portal‘ को जारी किया गया है। जिसमे SC,ST और BC Category के Students को प्रत्येक साल स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है। जिसमें झारखण्ड के वैसे विद्यार्थी जो कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहें हो। वैसे विद्यार्थियों को सरकार के तरफ से सहायता के लिए स्कॉलरशिप देने का प्रावधान किया गया। जिसे E-कल्याण पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है। आवेदन करने के बाद सबंधित विभाग से Approval के बाद स्कॉलरशिप के राशि को छात्र के बैंक खाते में डाल दिया जाता है।

e Kalyan Jharkhand Scholarship Portal 2023

Portale-Kalyan Jharkhand
StateJharkhand
Department ST,SC, Minority and BC Welfare
BeneficiaryStudents
Authority byGovernment of Jharkhand
Official site URLekalyan.cgg.gov.in

झारखंड ई-कल्याण उद्देश्य – e Kalyan

e Kalyan छात्रवृति– का मुख्य उद्देश्य है उन सभी विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा जारी रखने का अवसर प्रदान करना जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना पढाई का खर्च उठाने में असमर्थ है। राज्य में ऐसे कई सारे स्टूडेंट्स ऐसे है जो पढाई तो करना चाहते है लेकिन पारिवारिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वह उच्च शिक्षा हासिल करने में असमर्थ रहते है। ऐसे में झारखंड सरकार के द्वारा राज्य की शिक्षा व्यवस्था में बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है। ताकि स्टूडेंट्स अपनी स्थिति के कारण शिक्षा के आभाव से वंचित ना रह पाए।

राज्य के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित सभी स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। साथ ही Jharkhand E Kalyan Scholarship के तहत राज्य में शिक्षा के प्रति लोग जागरूक होंगे। और मिलने वाली छात्रवृति से शिक्षा हेतु प्रोत्साहित होंगे।

Read also: Games Kharido Free Fire Diamonds Unlimited Topup For Free (100% Guaranteed)

e Kalyan छात्रवृति झारखंड हेतु पात्रता

ई कल्याण छात्रवृत्ति झारखंड के लिए पात्रता आवश्यकताएँ इस प्रकार हैं:

  • ई कल्याण झारखण्ड छात्रवृति के लिए स्टूडेंट्स एसटी ,एससी ,ओबीसी श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र होना चाहिए जो 6 माह से अधिक पुराना ना हो।
  • Jharkhand E Kalyan Scholarship का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स का बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
  • सामान्य श्रेणी से संबंधित स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र नहीं है।
  • ओबीसी श्रेणी से संबंधित विद्यार्थी की पारिवारिक आय ई कल्याण छात्रवृति के तहत 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • इसी के साथ अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आने वाले स्टूडेंट्स की पारिवारिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • 10th क्लास या उससे उच्च शिक्षा वाले E Kalyan Scholarship Jharkhand के लिए आवेदन करने हेतु पात्र है।
  • ई कल्याण झारखण्ड छात्रवृति के लिए केवल वही स्टूडेंट्स आवेदन करने के पात्र है जो पहले से अन्य किसी छात्रवृति योजना का लाभ ना ले रहे हो।
  • BA, BSC, B.COM के साथ अन्य कोर्स सहित डिग्री डिप्लोमा कर रहे छात्रों को e Kalyan छात्रवृति के नियमानुसार योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।

e Kalyan Application Status Check

यदि आपने ऑनलाइन फॉर्म को भर चुके हैं औरआवेदन पत्र का Status देखना चाहते है तो आसानी से चेक कर सकते है। स्टेटस चेक करके जान सकते है, आवेदन किस Position में है। So, चेक करने के निम्न कुछ स्टेप को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक में जाएं- https://ekalyan.cgg.gov.in/
  2. होम पेज के Menu में स्थित ‘Services’ लिंक पर क्लिक करना है तथा Students Login / Registration लिखें लिंक पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद अपने “Student Login ID” से लॉगिन कर लें।
  4. फिर, Post Matric Application Status के “Application Status” लिंक पर क्लिक करें।
  5. और “Session” को सेलेक्ट करे। इतना करने के बाद सारा विवरण आप देख सकते है।

e Kalyan Scholarship Application Reject होने के कारण-

छात्रवृत्ति के आवेदन कभी-कभी खारिज कर दिए जाते हैं और आवेदक को छात्रवृत्ति नहीं मिलती है। कुछ कारण नीचे दिए जा सकते हैं-

  • सही Bonafide का अपलोड नहीं करना।
  • गलत आय प्रमाण पत्र,आवासीय और जाति प्रमाण पत्र को अपलोड करना।
  • Incorrect कोर्स और ‘Study Year’ भरना।
  • सभी Documents को सही तरह Scan और साइज में अपलोड नहीं करना।
  • अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स पहचान में नहीं आना।
  • अपलोड डॉक्युमेंट्स और भरे गए फॉर्म डिटेल्स में अंतर होना।

eKalyan Jharkhand में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

e Kalyan Jharkhand 2023: Student Login,Status at ekalyan.cgg.gov.in
e Kalyan Jharkhand 2023: Student Login,Status at ekalyan.cgg.gov.in

यदि किसी स्टूडेंट का New Registration करना है,तो निम्नलिखित कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है-

  1. पहले e-Kalyan के Official साइट पर जाएँ और “Sign Up” पर क्लिक करें।
  2. . फिर, Name, Father Name, Date of Birth, Mobile और Email ID को भरे।
  3. . एक पासवर्ड चुनें लें और Conform Password में दोबारा पासवर्ड डालना है।
  4. . Captcha Code को सही से भरने के बाद “Create Account” पर क्लिक करें।
  5. जब अकाउंट बन जाएँ तो फिर लॉगिन कर लें।
  6. लॉगिन करने के बाद “Apply online” पर क्लिक करें।
  7. फिर,Name,Father & Mother Name, Category, Date of Birth आदि को लिखना है।
  8. Matric,10th Details और “Aadhar Details” को भरें।
  9. इसके बाद Permanent Address, Course Details और “Bank Details” को लिखें।
  10. जब आवेदक का सभी Details को सही-सही भर लिए तो फिर “Submit” पर क्लिक करना है।
  11. फिर, Application फॉर्म को प्रिंट आउट निकाल लें जिसमे हस्ताक्षर करना होगा।

ekalyan Portal में Student Login कैसे करे?

e Kalyan Jharkhand 2023: Student Login,Status at ekalyan.cgg.gov.in
e Kalyan Jharkhand 2023: Student Login,Status at ekalyan.cgg.gov.in
  1. सबसे पहले e Kalyan Jharkhand वेबसाइट को खोलें या फिर इस लिंक पर जाएँ- https://ekalyan.cgg.gov.in/studentLogin.do
  2. होम पेज के मेनू स्थित Services पर क्लिक करे और Students Login / Registration लिंक पर क्लिक करना है।
  3. फिर, एक फॉर्म खुलेगा जिसमें Login With में Student/ Login Name, Email और Mobile में किसी एक चुन लें। जिसके माध्यम से लॉगिन करना है।
  4. जिसे भी चयन किये उसे बॉक्स में डाले और पासवर्ड को भी लिखें।
  5. अब, कैप्चा कोड को भरे लें और “Log In” पर क्लिक करना होगा।

jharkhand e kalyan scholarship 2023 आवश्यक दस्तावेज़

jharkhand-e-kalyan ण छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज यहाँ हैं –

  1. आवेदक स्टूडेंट्स का आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट पासबुक
  3. आवासीय प्रमाण पत्र
  4. परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  5. शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर
  7. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

e Kalyan में Documents Upload कैसे करे?

यदि आप पंजीकरण फॉर्म जमा करते समय दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। या सबमिट करने के बाद अपलोड कर सकते हैं। अपलोड करने से पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करें। सभी स्कैन किए गए दस्तावेज़ JPG प्रारूप में होने चाहिए और आकार में 150 केबी से अधिक नहीं होने चाहिए।

  • Passport Size Photo को अपलोड करें।
  • Bank Account Passbook front page
  • Income Certificate को अपलोड करे और ‘Issue Date’ एवं ‘Certificate No.’ को डालें।
  • Caste Certificate को अपलोड करे और ‘Issue Date’ एवं ‘Certificate Number’ को भरें।
  • Residential Certificate को अपलोड करे और ‘Issue Date तथा ‘Certificate No.’ को भरे।
  • Bonafide Certificate को Upload करे।
  • पिछले कोर्स के मार्क्स शीट सर्टिफिकेट को अपलोड करे।
  • हस्ताक्षर एवं कॉलेज का स्टाम्प लगवाने के बाद Application फॉर्म को अपलोड करे।

ध्यान दें कि अपलोड करने के लिए केवल Original Documents का ही उपयोग किया जाना चाहिए। फोटो कॉपी अपलोड करने के परिणामस्वरूप आवेदन की अस्वीकृति हो सकती है।

Read also: UP Sewayojan Portal Online Registration 2023 Rojgar Sangam –sewayojan.up.nic.in – सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन

Scholarship Application Renewal

यदि आपने पहले भी किसी साल स्कॉलरशिप Jharkhand eKalyan का फॉर्म भर चुके है। तो आपको फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं। अब आपको Renewal सिर्फ करना होगा जो बहुत आसान है। 

नवीनीकरण कैसे करें, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले e-Kalyan वेबसाइट में लॉगिन करें।
  2. लॉगिन करने के बाद “Apply Online” पर क्लिक करे।
  3. फिर, आवेदक का सभी विवरण दिखाई देगा।
  4. “Edit Bank Details” में यदि बैंक बदलना चाहते है तो “Yes” करे नहीं तो “No” को सेलेक्ट करे।
  5. “Last Year Class Details” में पिछले वर्ष के विवरण दें।
  6. Edit Details में “Income” को भरे। और कुछ बदलना चाहते है तो बदले अन्यथा रहने दें।
  7. Change Scholarship Type में “No” को सेलेक्ट करे।
  8. अब,Documents अपलोड करे जैसे- Income, Bonafide, Mark sheet आदि।
  9. “Captcha” कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक करे।

ऊपर दिए गए चरणों का पालन करके, आप आसानी से अपने Scholarship Application Renewal कर सकते हैं।

यदि पासवर्ड भूल गए तो क्या करे?

यदि आप किसी कारण से अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो चिंता न करें, आप पासवर्ड पुनर्प्राप्त कर सकते हैं। पासवर्ड पुनर्प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले, आपको स्टूडेंट लॉग इन सेक्शन में जाना होगा, फिर Forget Password पर क्लिक करना होगा।
  2. फिर,Name,Father Name,Date of Birth,Mobile No और  Email ID को भरे।
  3. फिर, “Submit” के बटन में क्लिक करना है।
  4. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में Massage आएगा जिसमें पासवर्ड देख सकते है।

Mobile Number Update

अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले “Student Login” पर क्लिक करके लॉगिन कर लें।
  2. फिर, “Registered Mobile No” के लिंक पर क्लिक करे।
  3. अब, मोबाइल नंबर को डालें।
  4. डाले गए मोबाइल नंबर में “OTP” Sent होगा।
  5. फिर, Enter OTP के बॉक्स में “OTP” को डालें।
  6. और “Update Mobile No” पर क्लिक करे।
  7. इतना करते ही Mobile no Successfully Update का नोटिस देख पाएंगे।
  8. अब, Log Out करके फिर से लॉगिन करे और देख पाएंगे की मोबाइल नंबर बदल गया है।

आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक है या नहीं चेक करें?

अब आधार कार्ड का बैंक के साथ लिंक करना अनिवार्य हो गया है। यदि बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा हुआ नहीं है, तो स्कॉलरशिप मिलने परेशानियां जरूर होगी और आप स्कॉलरशिप पाने से भी वंचित हो सकते हैं। अगर आप जानना चाहते है की आपका बैंक खाता से आधार कार्ड जुड़ा हुआ है की नहीं। तो इस स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते है-

  1. पहले Aadhar Portal के इस लिंक पर क्लिक करे- https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper
  2. इसके बाद आधार नंबर को डालें। यदि आपके पास Virtual ID है तो उसे भी डाल सकते हैं।
  3. फिर, “Security” कोड को डालें जो बॉक्स में दिख रहा है और “Send OTP” पर क्लिक करे।
  4. क्लिक करने के पश्चात Registered मोबाइल नंबर में OTP आएगा।
  5. फिर, “OTP” को Verify करके आप Status देख पायेंगें।

आवेदन के लिए आवश्यक Documents क्या-क्या है?

अगर आप ऑनलाइन स्कॉलशिप फॉर्म भरना चाहते है। तो फॉर्म भरते समय कुछ Documents जिसे अपलोड करना अनिवार्य है। जैसे-

  • बैंक खाता (Bank Passbook)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • स्थानीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • Bonafide Certificate
  • Previous Mark Sheet
  • Scan Copy ekalyan Form

शिकायत के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  1. फर्स्ट,ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक को खोल लें – https://ekalyan.cgg.gov.in/registerComplaint.do
  2. फिर,राज्य और जिला को सेलेक्ट कर लें।
  3. यदि E-kalyan पोर्टल में पंजीयन कर चुके है,तो Yes को चुन लें।
  4. स्टूडेंट का नाम,मोबाइल नंबर,आधार नंबर,ईमेल आईडी और Complaint Title को चुन लें।
  5. इसके बाद जो भी शिकायत हो,उसे “Complaint Description” पर लिखें।
  6. यदि कोई फाइल अपलोड करना है,तो PDF और JPG फॉर्मेट में Upload करे।
  7. अब,”Register Complaint” पर क्लिक करे।

अगर किसी स्टूडेंट को ऑनलाइन शिकायत (Complaint) करने के बाद भी समस्या का कोई समाधान न हो। ऐसे परिस्थिति में रांची में स्थित विभाग के कार्यालय में जाएँ।

Complaint Status Check

अगर आप ऑनलाइन e Kalyan Jharkhand की वेबसाइट में कंप्लेंट सबमिट कर चुके हो। इसके बाद अपना स्टेटस जाँच करना है तो पहले https://ekalyan.cgg.gov.in/registerComplaint.do पेज में जाना होगा। इसके पश्चात नीचे में स्थित Check Complaint Status बॉक्स में आधार नंबर को डाले और ‘View Complaint Status’ पर क्लिक करे।

How to Fill The Scholarship Application

  • Click करने के बाद “Proceed Button” फिर उसके बाद User Dashboard पर login हो जयेगेंगे 
  • Click करे Fill in the application Form सिलेक्शन पर क्लिक कीजिये
  • सभी चीजों को अच्छे से fill कर ले
  • उसके बाद Submit बटन पर क्लिक कीजिये

e kalyan payment status Check 2023

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ekalyan.cgg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • होमपेज पर स्क्रीन पर दिखाई देते हैं।
  • यदि वे उम्मीदवार पहली बार भरते हैं तो एक नया उपयोगकर्ता बनाएं और आपके पास सक्रिय ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • फिर हम पंजीकरण संख्या हैं और उस पर पासवर्ड उत्पन्न होंगे।
  • कृपया अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड नोट कर लें।
  • इसके बाद नेक्स्ट स्टेप्स लॉग इन करें और आवेदन पत्र सावधानी से भरें।
  • वेरिफाई बॉटम पर क्लिक करें
  • फॉर्म जमा करने के बाद किसी भी तरह के सुधार की अनुमति नहीं है, तो सावधानीपूर्वक अपना विवरण भरें।
  • उम्मीदवार के पास एक पीस स्कैन फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठा होना चाहिए
  • यदि प्रक्रिया पूरी कर लें तो सबमिट पर क्लिक करें।
  • वरीयता के अनुसार ऑनलाइन मोड या ई-बैंकिंग और चालान पर आवश्यक फीस का भुगतान करें।
  • कृपया भविष्य में उपयोग करने के लिए ओउ हार्ड कॉपी प्रिंट करें।

FAQs

  1. झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर: इस छात्रवर्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ई कल्याण झारखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आखिरी तारीख से पहले अपना पंजीकरण कर सकते है।

2. झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप स्टेटस / आवेदन स्थिति का पता कैसे करें?

उत्तर: आवेदन स्थिति का पता करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन कर आप इस छात्रवर्ति के लिए एप्लीकेशन स्टेटस का पता कर सकते है।

3. झारखण्ड ई कल्याण छात्रवर्ति से सम्बंधित शिकायत कैसे करें?

उत्तर: यदि आप इस स्कॉलरशिप से सम्बंधित कोई शिकायत करना चाहते है तो ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर कर सकते है।

  • Contact No.  040.2312059 040.23120592 040.23120593
  • Email ID: helpdeskekalyan@gmail.com

Read also: Bihar Ration Dealer New Vacancy

4. स्कॉलरशिप राशि वितरण होने के बाद प्राप्त न होने पर क्या करे?

आवेदन करने के बाद सभी को मिल जाता है और आपको राशि न मिला हो। ऐसे परिस्थिति में स्टेटस चेक कर लें और नहीं तो रांची में स्थित कार्यालय में जाएँ।

5. क्या आवेदन करते वक्त पैन कार्ड की आवश्यकता होगी?

झारखण्ड इ कल्याण स्कॉरशिप के आवेदन समय आवेदक का पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है।

6. मैं अपनी ई-कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

ई-कल्याण स्थिति – * . झारखंड पोर्टल के माध्यम से आवेदन की स्थिति की जांच करें।

*. ‘छात्र लॉगिन’ पर क्लिक करें और छात्र का नाम/ईमेल/मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा का उपयोग करके लॉगिन करें।

*. लॉग इन करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा, यहां आपको ‘पोस्ट मैट्रिक एप्लीकेशन स्टेटस’ का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

7. আমি তার ছাত্রদের পরীক্ষা-নিরীক্ষার অবস্থা বলতে পারি?

2022-23 में स्कॉलरशिप की स्थिति जानने के लिए यहां विजिट करें Scholarship.up.gov.in। दूसरा, होमपेज के टॉप मेन्यू में जाएं और स्टेटस बटन चुनें। फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आप स्क्रीन पर अपनी भुगतान स्थिति और छात्रवृत्ति की स्थिति देख सकते हैं।

Conclusion

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हमने ekalyan.cgg.gov.in पर छात्र लॉगिन कैसे करें, स्टेटस चेक, ई कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन 2023, ई कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप पात्रता, ई कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप कैसे अप्लाई करें, इस पर चर्चा की।

मुझे उम्मीद है कि आपने हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़ और समझ लिया होगा। अगर आप हमें कुछ सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट techyindiapro.com पर कमेंट कर सकते हैं।

Join @techyindiacom On Telergam

Share this:

  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

6 thoughts on “e Kalyan Jharkhand 2023: Student Login,Status at ekalyan.cgg.gov.in”

  1. Pingback: Gemsloot.com Promo Codes (December 2022): How to get Free Robux - Techyindiapro.com
  2. Pingback: आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi - Techyindiapro.com
  3. Pingback: Bhulekh UP : यूपी भूलेख (upbhulekh.gov.in) खसरा/खतौनी कैसे देखें? 2023 - Techyindiapro.com
  4. Pingback: xnxubd 2020 Nvidia New Video Download: See Frame Rate for 2021 - Techyindiapro.com
  5. Pingback: CSC Digital Seva Portal Login – Register.Csc.Gov.In Application 2023 - Techyindiapro.com
  6. Pingback: e Shram Card Benefits 2023 | ई श्रम कार्ड के महत्वपूर्ण फायदे यहां देखें - Techyindiapro.com

Leave a Comment Cancel reply

Trending Post

  • WB Bangla Awas Yojana 2023 Application Form PDF Download – বাংলা আবাস যোজনা Download
  • CUIMS Chandigarh University Registration & Admission and cuchd.in login
  • Games Kharido Free Fire Diamonds Unlimited Topup For Free (100% Guarantee)
  • Bharat Ki Jansankhya Kitni Hai? भारत की जनसंख्या कितनी है?
  • OBC / EWS जनगणना – क्वांटिफायबल डाटा आयोग पंजीयन | Chhattisgarh Quantifiable Data Commission (CGQDC) Registration at cgqdc.in
  • WB Krishak Bandhu Natun List 2022-23 PDF Download | Check Krishak Bandhu Status, WB KB Scheme Apply Online
  • How many centimeters is an inch – How to Convert Inches to Centimeters easy way
  • UP Sewayojan Portal Online Registration Rojgar Sangam –sewayojan.up.nic.in – सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन
  • Aaple Sarkar Portal Online Registration|Login at aaplesarkar.mahaonline.gov.in
  • Games Kharido Free Fire Diamonds Unlimited Topup For Free
  • UP Nivesh Mitra Portal Online Registration Single Window निवेश मित्र पोर्टल | यूपी निवेश मित्र क्या है niveshmitra.up.nic.in
  • Rajasthan SSO ID Online Registration / Login apply for Single Sign-On Digital Identity Applications
  • Among us colors, All Among Us Character Colors List
  • Gemsloot.com Promo Codes (2023): How to get Free Robux
  • e Kalyan Jharkhand 2022-23: Student Login,Status at ekalyan.cgg.gov.in
  • Free Diamond Ml
  • e Kalyan Jharkhand 2023: Student Login,Status at ekalyan.cgg.gov.in
  • आधार KYC क्या है और इसे कैसे करें? kyc full form in hindi
  • Jharkhand 10th Result Download Date Seat Marksheet Direct Link jacresults.com
  • Home
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • About us
  • Contact Us
  • PM Kisan 14th Installment List 2023 – Pmkisan.gov.in Beneficiary List
  • Bihar Ration Dealer New Vacancy 2023 | बिहार में राशन डीलर के 1000 पदों पर होंगी भर्ती अपने जिला की बहाली ऑनलाइन चेक करे
  • West Bengal Bina Mulya Samajik Suraksha Yojana 2023 Online Registration Form at bmssy.wblabour.gov.in
  • Aaple Sarkar Portal Online Registration|Login at aaplesarkar.mahaonline.gov.in 2023
  • Bharat Ki Jansankhya Kitni Hai? भारत की जनसंख्या कितनी है? (2023)

Menu

  • Home
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • About us
  • Contact Us
DMCA.com Protection Status
© Copyright 2023| All Rights Reserved | Made in India 🇮🇳 With 💖