Agneepath yojana 2024: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agneepath Yojana चयन प्रक्रिया

इंडियन सॉकर के रक्षा मंत्री द्वारा भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव किए गए हैं। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में “Agneepath yojana” का शुभारंभ किया। अब भारत में इस योजना के जरिए सिर्फ युवाओं की ही सेना, एयर इंडिया फोर्स और नेवी में भर्ती की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ अग्निपथ योजना (Agneepath yojana) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी साझा करेंगे, जैसे:- अग्निपथ योजना क्या है, इस योजना के क्या लाभ हैं, इस योजना के तहत कितने वर्षों तक युवाओं को रखा जाएगा, सेना , अग्निवार वेतन, उद्देश्य, विशेषताएं, योग्यता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। अगर आप भी अग्निपथ 2023 की योजना बना रहे हैं तो अंत में इस लेख के साथ बने रहें यदि आप इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

What is Agnipath Yojana?

Agneepath yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agneepath Yojana चयन प्रक्रिया
Agneepath yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agneepath Yojana चयन प्रक्रिया

भारत सरकार ने सेना भर्ती पैटर्न में आवश्यक परिवर्तन कर “Agnipath Yojana” शुरू की है। अग्निपथ योजना (Agneepath yojana/Agnipath Yojana) के तहत सेना में शामिल होने वाले सैनिकों को अग्निवीर की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इस योजना के तहत अग्निवीर को 4 साल के लिए सेना में शामिल किया जाएगा। 4 साल बाद सेना में 25 फीसदी अग्निवीर और 75 फीसदी अग्निवीर को सेना से हटा दिया जाएगा. अग्निपथ योजना के तहत आवेदन करने वाले युवा की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आइए जानते हैं अग्निवीर को कितना भुगतान होगा और और क्या-क्या फायदे मिलेंगे। इससे पहले निम्न तालिका अग्निपथ योजना का संक्षिप्त विवरण देती है। ये भी पढ़े awaassoft.nic.in – PMAY Gramin Application Status & Beneficiary Details 2023.

Agnipath Yojana Overview

योजना का नामअग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)
किसके द्वारा लांच की गयीरक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह
सम्बंधित मंत्रालयरक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence)
योजना कब शुरू की गयी14 जून 2022
योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों को कहा जाएगाअग्निवीर (Agniveer)
योजना का उद्देश्यसैनकों की भर्ती करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website)www.my.gov.in/
LEAFLETENGLISH LEAFLET
LEAFLETHINDI LEAFLET
FAQSAGNIPATH FAQS
BOOKLETAGNIPATH BOOKLET
Agneepath yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agneepath Yojana चयन प्रक्रिया

Objectives of the Agneepath Scheme

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती करना है। ताकि सेना में भर्ती होने के इच्छुक सभी युवाओं के सपने साकार हों। इसके अलावा इस परियोजना के प्रभाव से देश की सुरक्षा को मजबूत किया जा सकता है। अग्निपथ योजना के तहत, सेना में भर्ती होने वालों को 4 साल के लिए उच्च कौशल प्रशिक्षण देने की घोषणा की जाती है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित और अनुशासित किया जा सकता है। इस परियोजना के परिणामस्वरूप देश की बेरोजगारी दर में कमी आएगी। ये भी पढ़े Free Laptop Yojana – फ्री लैपटॉप योजना का फॉर्म कैसे भरें

साथ ही इस परियोजना में देश के नागरिक सुरक्षित और आत्मनिर्भर हो सकते हैं। इस परियोजना की सफलता के लिए जनसंख्या का कुल आयु घटक 26 वर्ष हो सकता है। साथ ही सभी युवाओं में से 25% को रोजगार मिलेगा।

awaassoft.nic.in – PMAY Gramin Application Status & Beneficiary Details 2023

Benefits and features of Agneepath Yojana 2023

नमस्कार दोस्तों, अग्निपथ योजना 2023 में इस योजना में भाग लेने वालों के लिए कई लाभ और विशेषताएं हैं।

  • केंद्र सरकार की इस योजना के तहत भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवार थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना में से किसी भी एक सेना में शामिल हो कर देश को अपनी सेवा प्रदान कर सकते है। 
  • केंद्र सरकार की Agneepath Yojana 2023 के तहत उम्मीदवारों को चार वर्ष की अवधी हेतु रक्षा बालों में नियुक्त किया जायेगा।
  • अग्निपथ सेना भर्ती योजना के माध्यम से चयनित युवाओं को अग्निवार के नाम से जाना जाएगा। रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना देश के युवा नागरिकों को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।
  • केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवरों को उनके कार्यकाल के बाद किसी भी प्रकार की पेंशन के स्थान पर एकमुश्त धनराशि का लाभ प्रदान किया जायेगा। 
  • अग्निवरों को 11.7 लाख रुपये की धनराशि  एकमुश्त राशि के रूप में उपलब्ध की जाएगी जो पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी। 
  • इस योजना के माध्यम से अग्निवरों के पास सेवनिर्वित्त होने के पश्चात विभिन्न प्रकार के करियर विकल्प उपलब्ध होंगे, जिसकी सहयता से वें अपने आगे के जीवन को सुरक्षित कर सकते है। 
  • इसके साथ ही भारतीय सेना अग्निवरों को उनके कार्यकाल की अवधि पूर्ण हो जाने पर उन्हें स्थायी सैनिकों के रूप में भी नियुक्त कर सकते है। 
  • देश के विभिन्न कॉर्पोरेट उद्योगों एवं बहुराष्ट्रीय निगमों ने भी अग्निवरों को अपने संस्थानों में काम पर रखने की इच्छा व्यक्त की है। 
  • इस योजना के माध्यम से रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को भी कम किया जायेगा। 
  • रक्षा मंत्रालय की इस योजना के तहत अग्निवरों को पेशेवर सैनिक बनने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किये जायेंगे। 
  • इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपनी इच्छानुसार किसी भी रेजिमेंट के तहत आवेदन करने की आज़ादी प्राप्त होगी। 
  • इस योजना के तहत केवल 17.5 वर्ष की आयु से लेकर 21 वर्ष के युवा नागरिक ही आवेदन कर सकते है। 
  • अग्निवरों को चार वर्ष के कार्यकाल में दो वर्ष के लंबे प्रशिक्षण से गुजरना होगा एवं चार वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर सैनिकों की समीक्षा की जाएगी। 
  • अग्निपथ योजना 2023 के अंतर्गत युवा उम्मीदवारों को 4.76 लाख रुपये की वार्षिक पैकेज प्रदान की जाएगी, जो अंतिम अर्थात चौथे साल में बढ़कर 6.92 लाख रुपये तक हो जाएगी। 
  • इसके साथ ही इस योजना के तहत अग्निवरों को रिस्क और हार्डशिप वाले भत्तों के लाभ भी प्रदान किया जायेगा। 
  • इसके साथ ही सैनिकों को उनके चार वर्ष के कार्यकाल के बाद उन्हें उनके सेवा से मुक्त कर दिया जायेगा। 

Eligibility of Agneepath Scheme

Eligibility of Agneepath Scheme
Eligibility of Agneepath Scheme

अग्निवीर (General Duty) (All Arms)

  • आवेदक पूर्णरूप से भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 17.5 और अधिकतम आयु 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • जो अग्निवीर इस योजना में भर्ती होना चाहते है उनके द्वारा दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45% aggregate अंक एवं 33% प्रत्येक subject में अंक प्राप्त किए होनी चाहिए।
  • जिस board में grading के आधार पर मार्क्स जारी किये गए थे उन अग्निवीर द्वारा प्रत्येक subject में न्यूनतम D grade प्राप्त होनी चाहिए और overall C2 ग्रेड प्राप्त होनी चाहिए।
  • इस योजना में भर्ती होने के लिए आवेदक को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।

अग्निवीर (Technical Duty – All Arms) (technical) (aviation and ammunition examiner)

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा में प्रत्येक सब्जेक्ट physics, chemistry, maths एवं english से 50% अंक प्राप्त होने चाहिए एवं इन चारों subject में न्यूनतमअंक 40% प्राप्त किए गए हो।
  • आपको बता दे कि आवेदक जिन्होंने Nios या फिर ITI course किया है वह भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। उनके द्वारा न्यूनतम 1 साल का required field में NSQF लेवल 4 या इससे ऊपर का कोर्स होना अनिवार्य है।

अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (technical and all arms)

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए तथा प्रत्येक subject में न्यूनतम अंक 50% प्राप्त होने चाहिए।
  • इसके अंतर्गत aggregate marks 60% निर्धारित किए गए हैं।
  • अग्निवीर द्वारा maths/accounts/book keeping मैं 12वीं कक्षा में 50% अंक अनिवार्य किये गए है।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 10th pass

  • योजना के लिए आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आबेदन करने वाले अग्निवीर को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए गए हो।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 8th pass

  • भर्ती के लिए आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा आठवीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा न्यूनतम अंक 33% प्राप्त किए होने चाहिए।

CUIMS Chandigarh University Registration & Admission and cuchd.in login 

Agneepath Bharti 2023 – अग्निवीरों का चयन

वायु सेना में शामिल होने वाले अग्नि नायकों को अत्यधिक कुशल प्रशिक्षण के साथ सेवा करने का अवसर दिया जाएगा। साथ ही अगले 6 वर्षों में सैनिकों की औसत आयु 6 से 7 वर्ष से घटकर 26 वर्ष हो जाएगी, जो अब 32 वर्ष है। अग्निशामकों को नौसेना के जहाजों, पनडुब्बी, विमान आदि पर तैनात किया जाएगा। साथ ही महिलाओं को सेल्स स्टाफ के रूप में नियुक्त किया जाएगा। सेना प्रमुख ने कहा कि योजना के तहत भर्ती मानदंड में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अग्निशमन कर्मियों का चयन किया जाएगा। अग्निवीर को सभी चिकित्सा पात्रता शर्तों को पूरा करना चाहिए। प्रत्येक बैच का 25% अग्निवीर शास्त्र बालो में नामांकित किया जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को किसी भी रेजीमेंट/यूनिट/संस्था में भर्ती किया जा सकता है। इसके अलावा अग्निवीर सम्मान और पुरस्कार भी मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार दिए जाएंगे।

भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

Agneepath Army Bharti Yojana Apply

दिए गए नौकरी के अवसर के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को पंजीकरण फॉर्म भरना होगा जो लिंक @ joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निपथ परियोजना में किन विवरणों का उपयोग किया जाना चाहिए, इसके बारे में भी हम विवरण साझा करने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले, आवेदक को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट @ joinindianarmy.nic.in खोलनी होगी।
  • तो ऊपर दिए गए लिंक को चुनने पर आप पोर्टल का होमपेज देख सकते हैं।
Agneepath yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agneepath Yojana चयन प्रक्रिया
Agneepath yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agneepath Yojana चयन प्रक्रिया
  • उसके बाद, आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन से गुजरना होगा। और फिर अग्निपथ योजना भारती योजना की खोज करें। इस पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र आपके सामने प्रकट होता है। सभी जानकारियों को पढ़ें फिर उसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भरें।
  • इसके अलावा, आपको वह दस्तावेज़ अपलोड करना होगा जो पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें जो ऑनलाइन पंजीकरण में पूछा गया है। सबमिट बटन दबाएं। भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकृत आवेदन का प्रिंट ले लें।

FAQs: Agneepath yojana 2023

Q1. Agneepath Yojana क्या है?

अग्निपथ परियोजना का शुभारंभ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों ने 14 जून को किया था। इस योजना के माध्यम से युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा और उन्हें 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा।

Q2. अग्निपथ योजना 2023 में चयन कैसे करें ?

योजना के तहत उम्मीदवार का सिलेक्शन सेना द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा। बता दें, लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, लिटरेसी आदि के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जायेगा।

Q3. योजना का आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या होंगे?

योजना का आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज की जानकारी हमने आपको अपने आर्टिकल में प्रदान कर दी है। दस्तावेज जानने के लिए आर्टिकल को पढ़े।

Q4. अग्निपथ आर्मी 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

17.5 – 21 वर्ष की आयु के उम्मीदवार भारतीय सेना अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

Q5. अग्निवीर का नुकसान क्या है?

अग्निपथ योजना 2023 के दौरान नियुक्त उम्मीदवार को कोई पेंशन नहीं मिलेगी । सरकारी सेवा निधि योजना से आग्नीवीरों को 4 साल बाद एकमुश्त राशि में से केवल 11 लाख मिलेंगे जबकि 11 लाख में से कुछ राशि मासिक आधार पर भर्ती के वेतन से काटी जाएगी।

Conclusion

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हमने अग्निपथ योजना 2023 के बारे में चर्चा की है। ऑनलाइन आवेदन, पात्रता और अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया। मुझे उम्मीद है कि आपने आखिरकार हमारी पोस्ट पढ़ी और हम आपको समझाने में कामयाब रहे। अग्निपथ योजना पार्वती आवेदन तिथि यहां अपडेट की जाएगी, अग्निपथ योजना पार्वती आवेदन तिथि जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

Paymanager Rajasthan: paymanager.rajasthan.gov.in Login, Pay Slip

Sujan Pradhan is an experienced writer. He is a part of the Techindiapro.com team, he has been associated with the Techindiapro.com website for the last 3 years. He is known as an Indian writer. Sujan Pradhan is interested in cricket.

4 thoughts on “Agneepath yojana 2024: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agneepath Yojana चयन प्रक्रिया”

Leave a Comment